दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मसला लोकसभा में उठा। कांग्रेस सांसद ने गौरव गोगोई ने मामले का उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा तोमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कॉलेज में घुसने वाले छात्र नहीं थे। इस बीच गार्गी कॉलेज में छात्राओं ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है। गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भी आज कॉलेज कैंपस में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्रवार को गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ दबंग घुस आए थे और उन दबंगों ने छात्राओं को घेरकर बदसलूकी की। कॉलेज प्रशासन पर मामले को रफा दफा करने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं।" alt="" aria-hidden="true" />
संसद में उठा गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मसला, एचआरडी मंत्री ने दिया जवाब