संसद में उठा गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मसला, एचआरडी मंत्री ने दिया जवाब

दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ का मसला लोकसभा में उठा। कांग्रेस सांसद ने गौरव गोगोई ने मामले का उठाते हुए सरकार से सवाल पूछा तोमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कॉलेज में घुसने वाले छात्र नहीं थे। इस बीच गार्गी कॉलेज में छात्राओं ने प्रदर्शन शुरु कर दिया है। गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ के मामले पर दिल्ली महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की एक टीम भी आज कॉलेज कैंपस में पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। शुक्रवार को गार्गी कॉलेज में एनुअल फेस्ट के दौरान कुछ दबंग घुस आए थे और उन दबंगों ने छात्राओं को घेरकर बदसलूकी की। कॉलेज प्रशासन पर मामले को रफा दफा करने की कोशिश के आरोप लग रहे हैं।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
रुपया 6 पैसे बढ़त पर खुला
Image
भीम आर्मी 15 मार्च को पार्टी का ऐलान करेगी
Image
फरवरी में बेरोजगारी दर बढ़कर7.78 फीसदी
Image
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। वह संत रविदास जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रही थीं। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शैलजा ने कहा, ‘हमारे संविधान में समानता का जो रास्ता दिखाया गया है उसे आरएसएस के एजेंडे के तहत आज बदला जा रहा है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आज गुरु रविदास जी को याद कर रहे हैं, जिन्होंने छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी जो वर्षों से बहुत बड़ी चुनौती थी।’ शैलजा ने कहा, ‘संत रविदास ने न सिर्फ छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि उससे आगे बढ़कर पूरे मानवता को संदेश दिया।’’ शैलजा ने कहा, ‘आज हमारे सामने दूसरी चुनौती है क्योंकि हमारे संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं।’ भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा, ‘समानता की जो राह हमें संविधान ने दिखाई है आज उसे चुनौती दी जा रही है, उसे कुचला जा रहा है।’
Image
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को भारतीय रुपया तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन रुपये की मजबूती के साथ शुरुआत हुई है।
Image