भीम आर्मी 15 मार्च को पार्टी का ऐलान करेगी

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि 15 मार्च को वह राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। इसकी घोषणा कहां करेंगे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि यूपी में 2022 के चुनाव भी लड़ने की तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में सीएए व एनआरसी के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भीम आर्मी अहम भूमिका निभाएगी। चंद्रशेखर रविवार को लखनऊ के घंटाघर पर सीएए के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल होना चाहते थे। साथ ही वह लखनऊ के जिलाध्यक्ष अंकित धानुक के घर भी जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि वह एससी, एसटी वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
कुमारी शैलजा बोली- भाजपा सरकार में संविधान पर लगातार हो रहे हैं हमले
Image
रुपया 6 पैसे बढ़त पर खुला
Image
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। वह संत रविदास जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रही थीं। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शैलजा ने कहा, ‘हमारे संविधान में समानता का जो रास्ता दिखाया गया है उसे आरएसएस के एजेंडे के तहत आज बदला जा रहा है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आज गुरु रविदास जी को याद कर रहे हैं, जिन्होंने छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी जो वर्षों से बहुत बड़ी चुनौती थी।’ शैलजा ने कहा, ‘संत रविदास ने न सिर्फ छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि उससे आगे बढ़कर पूरे मानवता को संदेश दिया।’’ शैलजा ने कहा, ‘आज हमारे सामने दूसरी चुनौती है क्योंकि हमारे संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं।’ भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा, ‘समानता की जो राह हमें संविधान ने दिखाई है आज उसे चुनौती दी जा रही है, उसे कुचला जा रहा है।’
Image
संसद में उठा गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मसला, एचआरडी मंत्री ने दिया जवाब
Image
आज दिल्‍ली से ज्‍यादा कमाई कर रहे हैं नोएडा के लोग : सीएम योगी
Image